दो से तीन जनवरी को कर्नाटक की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा चाक-चौबंद, जानिए क्या है कार्यक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 04:25 PM2020-01-01T16:25:01+5:302020-01-01T16:25:01+5:30

अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में राज्य सरकार के अधिकारियों विशेषकर पुलिस के साथ एक बैठक की थी।

PM Modi to visit Karnataka on 2 to 3 January, security will be done, know what is the program | दो से तीन जनवरी को कर्नाटक की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा चाक-चौबंद, जानिए क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री दो जनवरी को बेंगलुरु पहुंचेंगे और श्री सिद्धगंगा मठ जाने के वास्ते एक हेलीकॉप्टर से तुमकुरू के लिए रवाना होंगे।

Highlightsउपायुक्त डा.राकेश कुमार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार तुमकुरू में उनके प्रवास के दौरान ड्रोनों को अनुमति नहीं दी जायेगी।निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वह दो से तीन जनवरी तक कर्नाटक की यात्रा पर रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में राज्य सरकार के अधिकारियों विशेषकर पुलिस के साथ एक बैठक की थी। जिले के उपायुक्त डा.राकेश कुमार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार तुमकुरू में उनके प्रवास के दौरान ड्रोनों को अनुमति नहीं दी जायेगी और निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दो जनवरी को बेंगलुरु पहुंचेंगे और श्री सिद्धगंगा मठ जाने के वास्ते एक हेलीकॉप्टर से तुमकुरू के लिए रवाना होंगे। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोदी इसके बाद जूनियर कॉलेज मैदान में आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार उसी शाम प्रधानमंत्री रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन जाने के लिए बेंगलुरु वापस आयेंगे। वह राजभवन में प्रवास करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री बेंगलुरू में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में गांधी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वह अपराह्र में नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को तुमकुरू का दौरा किया और अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

Web Title: PM Modi to visit Karnataka on 2 to 3 January, security will be done, know what is the program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे