पीएम मोदी ने इमरान मसूद पर कसा तंज, कहा- यहां बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और शहजादे के बड़े ख़ास हैं

By विकास कुमार | Published: April 5, 2019 03:20 PM2019-04-05T15:20:28+5:302019-04-05T15:20:28+5:30

2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद ने नरेन्द्र मोदी को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. इमरान मसूद ने कहा था कि सहारनपुर में मोदी की नहीं चलेगी और क्योंकि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.

PM MODI takes a dig at saharanpur on imran masood and Rahul Gandhi | पीएम मोदी ने इमरान मसूद पर कसा तंज, कहा- यहां बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और शहजादे के बड़े ख़ास हैं

पीएम मोदी ने इमरान मसूद पर कसा तंज, कहा- यहां बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और शहजादे के बड़े ख़ास हैं

Highlightsसहारनपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, कूल आबादी की 40 प्रतिशत है.पीएम मोदी ने कहा कि वो बोटी-बोटी करते हैं और हम बेटी-बेटी करके उनका सम्मान बढ़ाते हैं. इमरान मसूद ने साम्प्रदायिक भाषण भी दिया था जिसके कारण 14 दिनों की जेल भी हुई थी.

पीएम मोदी ने सहारनपुर की अपनी रैली में इमरान मसूद पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और शहजादे(राहुल गांधी) के बहुत ख़ास हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो बोटी-बोटी करते हैं और हम बेटी-बेटी करके उनका सम्मान बढ़ाते हैं. 

बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद ने नरेन्द्र मोदी को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. इमरान मसूद ने कहा था कि सहारनपुर में मोदी की नहीं चलेगी और क्योंकि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. यह गुजरात नहीं है, यहां अगर मोदी आया तो बोटी-बोटी कर देंगे. इसके अलावा इमरान मसूद ने साम्प्रदायिक भाषण भी दिया था जिसके कारण उसे 14 दिनों की जेल भी हुई थी. 

इमरान मसूद के इस बयान के कारण कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई थी. पीएम मोदी ने उस बयान को एक बार फिर से उठा कर 2014 के माहौल को भुनाने की कोशिश की है. 2014 में इमरान मसूद 65 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे. 

इमरान मसूद का नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जोड़कर नरेन्द्र मोदी एक तीर से दो शिकार करना चाह रहे हैं. 

सहारनपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं और कूल आबादी की 40 प्रतिशत है. बीजेपी के लिए यह सीट इस बार चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. 

पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ की रैली भी यहां हुई थी और उन्होंने इमरान मसूद को मसूद अजहर का दामाद बताया था. उनके इस बयान की काफी तीखी आलोचना हुई थी. 

Web Title: PM MODI takes a dig at saharanpur on imran masood and Rahul Gandhi