'PM मोदी करें मंदिर और मस्जिद का शिलान्यास, मस्जिद का रखा जाए इमाम-ए-हिंद मस्जिद नाम'

By भाषा | Updated: November 13, 2019 18:12 IST2019-11-13T18:12:55+5:302019-11-13T18:12:55+5:30

अयोध्या सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पंडित अमरनाथ मिश्रा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वह अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का शिलान्यास करें।

pm modi should lay foundation of temple and mosque in ayodhya says hindu organization | 'PM मोदी करें मंदिर और मस्जिद का शिलान्यास, मस्जिद का रखा जाए इमाम-ए-हिंद मस्जिद नाम'

File Photo

हिंदू समुदाय के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर के शिलान्यास और मुस्लिम समुदाय को अयोध्या में दी जाने वाली जमीन पर मस्जिद की आधारशिला रखने का अनुरोध करते हुए कहा है कि मस्जिद का नाम इमाम-ए- हिंद मस्जिद रखा जाना चाहिए।

अयोध्या सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पंडित अमरनाथ मिश्रा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वह अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का शिलान्यास करें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से यह भी निवेदन किया गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार मुस्लिम समुदाय को दी जाने वाली जमीन पर जो मस्जिद बनाई जाए उसकी आधारशिला भी मोदी ही रखें, क्योंकि मुसलमान भगवान राम को 'इमाम-ए-हिंद' कहते हैं इसलिए मस्जिद का नाम भी इसी पर रखा जाना चाहिए।

मिश्रा ने बताया कि मुसलमानों को जो 5 एकड़ जमीन दी जाएगी उनका सुझाव है कि उसमें 'स्कूल ऑफ पीस' का भी निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़ा अयोध्या मामले को चुनौती देने की कोशिश कर सकता है अगर वह ऐसा करता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

Web Title: pm modi should lay foundation of temple and mosque in ayodhya says hindu organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे