पीएम मोदी को जीडीपी का कम से कम 5-6 फीसदी आर्थिक पैकेज घोषणा करनी चाहिए : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

By सुमित राय | Published: April 13, 2020 02:43 PM2020-04-13T14:43:38+5:302020-04-13T14:59:33+5:30

आनंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीडीपी का कम से कम 5-6 फीसदी आर्थिक पैकेज घोषणा करनी चाहिए।

PM Modi should announce economic package at least 5-6 pecent of GDP, says Congress leader Anand Sharma | पीएम मोदी को जीडीपी का कम से कम 5-6 फीसदी आर्थिक पैकेज घोषणा करनी चाहिए : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

पीएम मोदी को जीडीपी का कम से कम 5-6 फीसदी आर्थिक पैकेज घोषणा करनी चाहिए : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीडीपी का कम से कम 5-6 फीसदी आर्थिक पैकेज घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "सरकार को उद्योग, सीएसआर कोष से योगदान सुनिश्चित करना चाहिए ताकि पीएम केयर्स की तर्ज पर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी धन आ सके।"

आनंद शर्मा ने कहा, "सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना वायरस संकट के दौरान कोई भी दवा, बीमा और वित्तीय क्षेत्र की कंपनी का अधिग्रहण नहीं हो। सभी राज्यों को केंद्र से विशेष पैकेज या अनुदान मिलना चाहिए, राज्यों के सभी लंबित बकाए का भुगतान किया जाए।"

बता दें कि 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 9152 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 308 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18.5 लाख के पार चली गई है, जबकि 1 लाख 14 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: PM Modi should announce economic package at least 5-6 pecent of GDP, says Congress leader Anand Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे