PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ऐतिहासिक होगी दो दिवसीय यात्रा

By अंजली चौहान | Updated: April 22, 2025 09:54 IST2025-04-22T09:51:08+5:302025-04-22T09:54:27+5:30

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हुए, जहां वे उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।

PM Modi Saudi Arabia Visit live PM Narendra Modi left for Saudi Arabia tour two-day visit will be historic | PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ऐतिहासिक होगी दो दिवसीय यात्रा

PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ऐतिहासिक होगी दो दिवसीय यात्रा

PM Modi Saudi Arabia Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब रवाना हो गए हैं। मंगलवार, 22 अप्रैल को  प्रधानमंत्री दिल्ली से जेद्दा के लिए फ्लाइट में बैठ गए हैं और अब से कुछ ही घंटों में वह सऊदी अरब की धरती पर होंगे।

पीएम मोदी क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22 से 23 अप्रैल तक सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। 2016 और 2019 में पहले की यात्राओं के बाद यह पीएम मोदी की देश की तीसरी यात्रा होगी। उनसे पहले के सभी प्रधानमंत्रियों ने सात दशकों में तीन बार सऊदी अरब का दौरा किया। यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश की उनकी 15वीं यात्रा भी है।

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री ने जाने से पहले एक बयान में कहा, "आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी साम्राज्य की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूँ।"

उन्होंने कहा, "भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता है।"

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना 'भाई' बताते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि वह रणनीतिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "यह पिछले एक दशक में सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की बेहद सफल राजकीय यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से जुड़ने के लिए भी उत्सुक हूं, जो हमारे देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में काम करना जारी रखता है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।"

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे, जहां भारतीय कर्मचारी काम करते हैं। वहां रहने के दौरान वे उनसे बातचीत करेंगे। शनिवार को एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह यात्रा प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इनमें पश्चिम एशिया की स्थिति, इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष और हौथी हमलों के कारण समुद्री सुरक्षा के लिए खतरे शामिल हैं। 

Web Title: PM Modi Saudi Arabia Visit live PM Narendra Modi left for Saudi Arabia tour two-day visit will be historic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे