पीएम मोदी ने कहा- सीडीएस पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं, यह एक महत्वपूर्ण कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2020 12:14 IST2020-01-01T12:14:07+5:302020-01-01T12:14:07+5:30

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार ग्रहण कर लिया। 

PM Modi said - CDS has a big responsibility, this is an important step | पीएम मोदी ने कहा- सीडीएस पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं, यह एक महत्वपूर्ण कदम

पीएम मोदी ने कहा- सीडीएस पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं, यह एक महत्वपूर्ण कदम

Highlightsसीडीएस एक ऐसा प्रतिष्ठान है जिस पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी हैसैन्य मामलों के विभाग की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम और देश के लिए समग्र सुधार है।

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार ग्रहण कर लिया। उनके पदभार ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस बात की खुशी है कि जब हम नए साल और नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला।

उन्होंने कहा कि पहले सीडीएस ने पदभार ग्रहण कर लिया है, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की सेवा की और अपना जीवन कुर्बान कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा, 'सीडीएस एक ऐसा प्रतिष्ठान है जिस पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी है, यह भारतीय लोगों की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है।' उन्होंने कहा कि सैन्य मामलों के विभाग की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम और देश के लिए समग्र सुधार है।

गौरतलब है कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीनों सेनाएं एक टीम की तरह काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि बतौर सीडीएस हमें सेनाओं के बेहतर एकीकरण और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल का ख्याल रखना है। राजनीतिक झुकाव के सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि हम राजनीति से काफी दूर रहते हैं। हमें सत्ताधारी सरकार के निर्देशों पर काम करना होता है।

Web Title: PM Modi said - CDS has a big responsibility, this is an important step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे