नए साल पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, कहा-आज 8 करोड़वें किसान के खाते में पैसा हुआ जमा

By स्वाति सिंह | Updated: January 2, 2020 17:01 IST2020-01-02T16:56:19+5:302020-01-02T17:01:29+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा 'इस कार्यक्रम में ही अभी एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।'

pm modi released third installment of pm kisan samman nidhi yojna in tumkur' s karnataka | नए साल पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, कहा-आज 8 करोड़वें किसान के खाते में पैसा हुआ जमा

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा '2014 के बाद से ही सामान्य मानवीय के जीनव में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास भारत ने किए हैं।

HighlightsPM मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी की।इससे पहले मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे। यहां उन्होंने तुमकुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी की। साथ ही उन्होंने कृषि कर्मण अवॉर्ड भी दिए। इससे पहले मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी। नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है। पीएम मोदी ने कहा 'इस कार्यक्रम में ही अभी एक साथ देश के 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'एक समय था देश में जब गरीबों और किसानों के लिए एक रुपया भेजा जाता था लेकिन उन तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे, 85 पैसे बिचौलिए खा जाते थे। आज सारा पैसा दिल्ली से किसान के खाते में जमा किया जाता है।' संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने सीएए बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है। लेकिन कांग्रेस के लोग और उनके साथी दल और उनका बनाया इकोसिस्टम भारत की संसद के खिलाफ ही उठ खड़ा हुआ है। जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, ऐसा ही स्वर अब देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है'।

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा '2014 के बाद से ही सामान्य मानवीय के जीनव में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास भारत ने किए हैं। आज खुले में शौच से देश को मुक्त करने का संकल्प, गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति का संकल्प और किसानों, छोटे व्यापारियों, श्रमिकों को पेंशन का संकल्प सिद्ध हो रहा है।आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रीति और नीति में बदलाव का संकल्प भी पूरा हो रहा है, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाकर वहां से आतंक और अनिश्चितता को दूर करने का, वहां विकास के नए युग का संकल्प भी पूरा हो रहा है।'

पीएम मोदी ने आगे कहा 'आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए, अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं, उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उनपर ये जुल्म किया, उसके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं।जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।'

उन्होंने कहा 'अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही है तो पाकिस्तान से आए दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए। भारत ने नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश किया है। आपको याद होगा कि बीते दशक की शुरुआत किस तरह के माहौल से हुई थी। लेकिन 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उम्मीदों की, आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरु हुआ है।'

Web Title: pm modi released third installment of pm kisan samman nidhi yojna in tumkur' s karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे