विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Vaccine War की पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं जिसमें...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2023 02:25 PM2023-10-05T14:25:37+5:302023-10-05T14:36:05+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है..।

PM Modi praised Vivek Agnihotri's film The Vaccine War I congratulate the makers of this film | विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Vaccine War की पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं जिसमें...

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Vaccine War की पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं जिसमें...

Highlightsफिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है।पीएम ने कहा- मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।

कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी दिखाती फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , "मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है..।'' पीएम मोदी ने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।

द वैक्सीन वॉर एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की मेडिकल थ्रिलर फिल्म है, जो विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित है।  यह भारत में COVID-19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के विकास की सच्ची कहानी बताती है। फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर हैं। 

28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म द वैक्सीन वॉर की बॉक्स ऑफिस पर कमाई काफी धीमी है। एक हफ्ते हो चुके हैं लेकिन फिल्म अबतक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। द वैक्सीन वॉर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 1.20 करोड़ कमाए। वहीं, मंगलवार को बिजनेस 23 लाख रहा। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को भी बेहद कम कलेक्शन किया।

Sacnik की रिपोर्ट के अनुसार, द वैक्सीन वॉर ने 4 अक्टूबर को 50 लाख कमाए। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की ओर नजर डाले तो फिल्म द वैक्सीन वॉर ने रिलीज के सात दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8.15 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

Web Title: PM Modi praised Vivek Agnihotri's film The Vaccine War I congratulate the makers of this film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे