PM Modi-Sreejesh: प्रधानमंत्री मोदी से मिला पत्र सोशल मीडिया पर साझा, महान गोलकीपर श्रीजेश ने कहा- भावपूर्ण, एक अक्षर कभी भी...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 11:57 IST2024-09-11T11:55:16+5:302024-09-11T11:57:39+5:30
PM Modi-Sreejesh: प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा ,‘मुझे विश्वास है कि नयी भूमिका में भी आपका काम उतना ही प्रभावी और प्रेरणास्पद होगा।’

file photo
PM Modi-Sreejesh: हॉकी को अलविदा कह चुके महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री ने खेल में उनके योगदान की सराहना करते हुए विश्वास जताया है कि वह नये राष्ट्रीय जूनियर कोच के रूप में भी उतने ही प्रभावी होंगे। टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस में कांस्य जीतने के बाद श्रीजेश ने हॉकी से विदा ली। भारतीय हॉकी की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश एशियाई खेलों में दो स्वर्ण और चैम्पियंस ट्रॉफी में दो रजत भी जीत चुके हैं। हॉकी इंडिया ने उन्हें जूनियर टीम का नया मुख्य कोच बनाया है।
Kerala's very own Indian hockey legend PR Sreejesh and Indian footballing icon IM Vijayan gave their insights on football and the Indian Super League 🤩⚽#IndianFootball#indiansuperleague#isl11#keralafootball #KeralaBlasterspic.twitter.com/eI5BL2ZVmd
— Khel Now (@KhelNow) September 10, 2024
#JustIn: भारत के महान गोलकीपर और हॉकी टीम के पूर्व कप्तान @16Sreejesh ने रिटायरमेंट को लेकर 'X' पर बताया कि प्रधानमंत्री @narendramodi से हृदयस्पर्शी लेटर प्राप्त हुआ.. इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रियादा भी किया@PMOIndia@TheHockeyIndia#Sports#Hockey#PRSreejeshpic.twitter.com/zaXw6kg6Vi
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 11, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा ,‘मुझे विश्वास है कि नयी भूमिका में भी आपका काम उतना ही प्रभावी और प्रेरणास्पद होगा।’ उन्होंने 16 अगस्त को लिखे पत्र में कहा ,‘आपने खेल से विदा लेने का फैसला किया है और मैं भारतीय हॉकी में आपके अपार योगदान की ह्रदय से सराहना करता हूं।’ श्रीजेश ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र साझा करते हुए एक्स पर लिखा,‘मेरे संन्यास पर नरेंद्र मोदी सर का पत्र मिला।
'Thank You For Your Tireless Dedication': PM Narendra Modi writes heartwarming letter to hockey legend PR Sreejesh@16Sreejesh#Hockey#TNCards#Retirement#PMModipic.twitter.com/5JKOsFB8ul
— TIMES NOW (@TimesNow) September 11, 2024
हॉकी मेरा जीवन है और मैं खेल की सेवा करता रहूंगा। भारत को हॉकी की महाशक्ति बनाने के लिये काम करता रहूंगा जिसकी शुरुआत 2020 और 2024 ओलंपिक पदकों से हो गई है। मुझ पर विश्वास जताने के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री सर।’ श्रीजेश के करियर के बारे में मोदी ने 2014 एशियाई खेलों में उनके प्रदर्शन को याद किया।
इसके अलावा रियो , टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा ,‘ऐसी अनगिनत यादें हैं और इनके लिये एक पत्र पर्याप्त नहीं है।’ उन्होंने लिखा ,‘आपको मिले विभिन्न पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक बताते हैं कि आपने किन ऊंचाइयों को छुआ है। लेकिन इसके बावजूद आपकी विनम्रता और गरिमा, मैदान से भीतर और बाहर , प्रशंसनीय है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा ,‘मुझे विश्वास है कि आपका जुनून, प्रतिबद्धता और समर्पण अगली पीढ़ी के विश्व विजेताओं को तैयार करेगा। मैं आपको आपके अथक समर्पण, शानदार कैरियर और भारत को गौरवान्वित करने के लिये धन्यवाद देता हूं। इन सभी यादों के लिये धन्यवाद और भविष्य के लिये शुभकामना।’