देखें: हाथ में थाली लेकर पीएम मोदी ने किया प्रतीकात्मक भगवान श्री राम-माता सीता का राज्याभिषेक-उतारी आर्ती, सामने आया वीडियो

By आजाद खान | Published: October 24, 2022 01:06 PM2022-10-24T13:06:01+5:302022-10-24T13:33:00+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि पहले पीएम मोदी प्रतीकात्मक भगवान श्री राम और माता सीता का राज्याभिषेक कर रहे है। इसके बाद सीएम योगी भी राज्याभिषेक और आर्ती करते हुए दिखाई दे रहे है।

PM Modi performed coronation aarti ayodhya deepotsav Lord Shri Ram Mata Sita video | देखें: हाथ में थाली लेकर पीएम मोदी ने किया प्रतीकात्मक भगवान श्री राम-माता सीता का राज्याभिषेक-उतारी आर्ती, सामने आया वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी द्वारा प्रतीकात्मक भगवान श्री राम-माता सीता के राज्याभिषेक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पहले पीएम मोदी और फिर सीएम योगी को राज्याभिषेक और आर्ती करते हुए देखा गया है। इस दौरान स्टेज पर कई और कलाकार भी मौजूद थे, पीएम द्वारा उनकी भी आर्ती उतारी गई है।

लखनऊ: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया है। इस दौरान उन्हें प्रतीकात्मक भगवान श्री राम और माता सीता की आर्ती भी उतारते हुए देखा गया है। 

मंच पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए की नई योजनाएं शुरू की गई हैं। सड़कों का विकास हो रहा है। 

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि चौराहों और घाटों का सौंदर्यीकरण हो रहा है और अयोध्या का विकास नए आयाम छू रहा है। ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के साथ-साथ यहां विश्वस्तरीय हवाई अड्डे का भी निर्माण होगा। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी द्वारा एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें अयोध्या के भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को दिखाया गया है। वीडियो के शुरुआत में पीएम मोदी को स्टेज की ओर जाते हुए देखा गया है कि जहां पर  प्रतीकात्मक भगवान श्री राम के साथ माता सीता भी मौजूद थी। उनके साथ और भी कलाकार स्टेज पर मौजूद थे। 

आगे-आगे पीएम मोदी स्टेज पर जाते है और पीछे से सीएम योगी को वह बुलाते है, ऐसे में दोनों एक साथ स्टेज पर खड़े हो जाते है और फिर पीएम मोदी राज्याभिषेक का प्रोग्राम शुरू करते है। वे पहले भगवान श्री राम का फिर माता सीता का राज्याभिषेक करते है। इसके बाद पीएम मोदी भगवान श्री राम के साथ माता सीता की आर्ती उतारते है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया कि पीएम मोदी स्टेज पर बैठे और भी कलाकारों की आर्ती उतारते है और अपनी पूजा समाप्त करते है। इसके बाद वे सीएम योगी को धाली दे देते है और वे भी राज्याभिषेक कर सबकी आर्ती उतारते है। 

दीपोत्सव कार्यक्रम पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में कहा "इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अमृत काल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।" 

मोदी ने कहा "अगले 25 वर्षों में विकसित भारत की आकांक्षा लिए आगे बढ़ रहे हिंदुस्तानियों के लिए श्री राम के आदर्श उस प्रकाश स्तंभ की तरह हैं जो हमें कठिन से कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का हौसला देंगे।" उन्होंने कहा "भगवान राम ने अपने वचनों, अपने विचारों और अपने शासन में जिन मूल्यों को गढ़ा है, वे 'सबका साथ, सबका विकास' की प्रेरणा हैं और 'सबका विश्वास, सबका प्रयास' का आधार भी हैं।" 

Web Title: PM Modi performed coronation aarti ayodhya deepotsav Lord Shri Ram Mata Sita video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे