कभी पीएम मोदी ने की थी बीबीसी की तारीफ, वीडियो शेयर कर ललन सिंह ने कही ऐसी बात

By शिवेंद्र राय | Published: February 15, 2023 03:13 PM2023-02-15T15:13:07+5:302023-02-15T15:14:49+5:30

आयकर विभाग बीसीसी के दफ्तरों पर कार्रवाई कर रहा है। विपक्ष इसे अघोषित आपातकाल बता रहा है और बीबीसी पर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करके उन पर निशाना साधा है।

PM Modi once praised BBC National President of JDU Lalan Singh sharing video | कभी पीएम मोदी ने की थी बीबीसी की तारीफ, वीडियो शेयर कर ललन सिंह ने कही ऐसी बात

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsजेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कियावीडियो में बीबीसी की तारीफ करते दिख रहे हैं नरेंद्र मोदीललन सिंह ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने शब्दों को याद कर लें

नई दिल्ली: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों का केंद्र सरकार पर हमला जारी है। कोई इसे अघोषित आपातकाल बता रहै है तो कोई बदले की कार्रवाई। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करके उन पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करके ललन सिंह ने ट्विटर पर लिखा,  "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने शब्दों को याद कर लें और जनहित में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र रूप से काम करने की स्वतंत्रता दें। आज श्रद्धेय लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में 1974-75 के जन आंदोलन की याद आ गई। जब देश की मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगा था और हमलोग प्रतिदिन बीबीसी का समाचार सुनकर देश की महत्वपूर्ण और सत्य खबरों को जान पाते थे, लेकिन आज तो उस भयावह काल से सत्ता की हनक आगे बढ़ चुकी है।"

पीएम मोदी का जो वीडियो ललन लिंह ने शेयर किया है उसमें वह बीबीसी की तारीफ करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री वीडियो में कह रहे हैं कि आपातकाल के दौरान लोगों का देश की मीडिया पर भरोसा नहीं रह गया था और लोग बीबीसी सुना करते थे। 

ललन सिंह ने आगे लिखा है- "राष्ट्रीय मीडिया पर पूर्ण नियंत्रण और पालतू तोतों के बल पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भयभीत और आतंकित करने का प्रयास इस देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की बड़ी साजिश है।" 

बता दें कि कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग बीसीसी के दफ्तरों पर कार्रवाई कर रहा है। विपक्ष इसे अघोषित आपातकाल बता रहा है और बीबीसी पर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए बीबीसी को भ्रष्ट और बकवास कार्पोरेशन बताया है। बीबीसी कार्यालयों में आईटी सर्वे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, आयकर विभाग समय-समय पर सर्वेक्षण करता है जहां अनियमितताएं पाई जाती हैं और जब सर्वेक्षण पूरा हो जाता है, तो वे जानकारी देते हैं। जब आईटी का यह सर्वे पूरा हो जाएगा, हम आपको वह सारी जानकारी विस्तार से देंगे। 

Web Title: PM Modi once praised BBC National President of JDU Lalan Singh sharing video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे