इस बार बीजेपी अध्यक्ष ने किया नए मंत्रियों को कॉल, कहा-हैलो मैं अमित शाह बोल रहा हूं...

By स्वाति सिंह | Published: May 30, 2019 03:53 PM2019-05-30T15:53:59+5:302019-05-30T15:53:59+5:30

उम्मीद जताई जा रही है कि शाम 4.30 बजे तक मंत्रियों के नाम पर तस्वीर साफ हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण करना है।

pm modi oath ceremony: amit shah calls Several leaders of BJP-allies for be part of new Narendra Modi's team | इस बार बीजेपी अध्यक्ष ने किया नए मंत्रियों को कॉल, कहा-हैलो मैं अमित शाह बोल रहा हूं...

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे।

Highlightsबीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं को गुरुवार को अमित शाह का फोन कॉल आया शाह कॉल कर नेताओं से कह रहे थे की वह मोदी टीम का हिस्सा हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शाम 4.30 बजे पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास पर अपने नए मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इसी बीच बताया जा रहा है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं को गुरुवार को अमित शाह का फोन कॉल आया, जिसमें शाह कॉल कर नेताओं से कह रहे थे की वह मोदी टीम का हिस्सा हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया  'मुझे अमित शाह का फोन आया। उन्होंने कहा कि मैं शाम 5 बजे पीएम के घर पर और 7 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना चाहिए। 5 बजे पीएम ने कैबिनेट और अन्य मंत्रिस्तरीय सहयोगियों के साथ चाय पीकर फिर हम शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे'

एएनआई के मुताबिक, बैठक के बाद अमित शाह की कॉल नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह, बाबुल सुप्रियो, मंसुख लाल मंडाविया और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर के पास आईं।

संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम भी शामिल

अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, वीके सिंह, रामविलास पासवान जैसे नाम भी शामिल हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना पक्का माना जा रहा है। खासकर स्मृति ईरानी को भी अहम मंत्रालय दिया जा सकता है। ईरानी ने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

वित्त मंत्रालय किसे मिलेगा?

यह देखना दिलचस्प होगा। अरुण जेटली ने एक दिन पहले बुधवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए साफ कर दिया वे इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ने भी जेटली की चिट्ठी के बाद बुधवार शाम उनसे मुलाकात की। इन सबके बीच कई सूत्र अमित शाह को वित्त मंत्रालय का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। 

बीजेपी के सहयोगी दलों की बात करें तो शिवसेना ने अरविंद सावंत का नाम सामने रख दिया है। शिवसेना की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में वह शामिल होंगे। दूसरी ओर, एलजेपी से राम विलास पासवान का नाम भी तय है। इन सबके बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट में दो पोस्ट मांगी है। अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल या उनके पति सुखबीर बादल को जगह दी जा सकती है।  

Web Title: pm modi oath ceremony: amit shah calls Several leaders of BJP-allies for be part of new Narendra Modi's team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे