PM मोदी ने नीतीश कुमार के साथ की बैठक, इस खास मुद्दे पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: May 3, 2018 01:15 IST2018-05-03T01:15:26+5:302018-05-03T01:15:26+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटे लंबी बैठक की।

pm modi meet bihar chief minister nitish kumar | PM मोदी ने नीतीश कुमार के साथ की बैठक, इस खास मुद्दे पर हुई चर्चा

PM मोदी ने नीतीश कुमार के साथ की बैठक, इस खास मुद्दे पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 3 मई:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटे लंबी बैठक की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई।

तेजस्वी यादव ने बिहार को पिछड़ा हुआ कहने पर नीति आयोग प्रमुख की निंदा की, सीएम नीतीश को ठहराया जिम्मेदार

सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के आयोजन आदि के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भाग लेने के बाद नीतीश मोदी के आवास पर पहुंचे।

मोदी और नीतीश की बैठक के संबंध में जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी बैठक से खुश है। हमें यकीन है कि आने वाले दिनों में बिहार के जुड़े विकास का मुद्दा और जोर-शोर से उठेगा। पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ नाता तोड़ने के बाद जुलाई 2017 में नीतीश वापस राजग में शामिल हो गये थे।

काम ना होने की याद दिलाने पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- 'ऐसे टे-टे करने से कोई फायदा होता है'

गौरतलब है कि कार्यक्रम को लेकर बीते वर्ष दो अक्टूबर को एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा गांधीवादी विचारधारा वाले बुद्धिजीवी, चिंतक और देश की कई हस्तियों को इसमें शामिल किया गया था।
 

Web Title: pm modi meet bihar chief minister nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे