PM Modi USA Visit: अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा से पहले ट्वीट कर 'कांग्रेस' को कहा धन्यवाद

By आजाद खान | Published: June 20, 2023 08:33 AM2023-06-20T08:33:06+5:302023-06-20T10:40:32+5:30

मिस्र की यात्रा करने पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ‘‘मैं एक करीबी और मित्र देश का पहला राजकीय दौरा करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं हमारी सभ्यतागत और बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे मिस्र में ऊर्जावान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।’’

PM Modi left for US tour thanked Congress by tweeting before the trip | PM Modi USA Visit: अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा से पहले ट्वीट कर 'कांग्रेस' को कहा धन्यवाद

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हो गए है। वे चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए यूएस गए हैं।इसके बाद वे यहां से मिस्र भी जाएंगे।

नई दिल्ली: पीएम मोदी अपने अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हो चुके है। वे चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए यूएस गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने उन्हें यहां आने का न्यौता दिया था जिसके लिए वह रवाना हो गए है। 

यात्रा पर जाने से पहले पीएम ने एक ट्वीट भी किया है और यूएस कांग्रेस के सदस्यों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद भी दिया है। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि "कांग्रेस के सदस्यों, विचारक और अन्य लोग मेरी आगामी यूएस यात्रा को लेकर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा इस तरह का उत्साह भारत-अमेरिका के संबंधो की गहराई की तरफ इशारा करता है।"

अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी का यह है प्रोग्राम

पीएम मोदी अमेरिका पहुंचने के बाद उनका पहला दिन न्यूयॉर्क में बीतेगा। वे 21 जून को को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। इसके बाद वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे जहां पर 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। 

इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुलाकात करेंगे और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। 

पीएम मोदी अमेरिका से जाएंगे मिस्र

प्रधानमंत्री अपनी अमेरिका की यात्रा को पूरा करने के बाद मिस्र जाएंगे। यूएस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर वाशिंगटन डीसी से काहिरा की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक करीबी और मित्र देश का पहला राजकीय दौरा करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ 

पीएम मोदी ने आगे कहा है कि ‘‘मैं हमारी सभ्यतागत और बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे मिस्र में ऊर्जावान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।’’

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: PM Modi left for US tour thanked Congress by tweeting before the trip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे