गुजरात के सोमनाथ में पीएम मोदी ने रखी पार्वती मंदिर की आधारशिला, कहा- आतंकी शक्तियों का अस्तित्व स्थायी नहीं होता
By अनिल शर्मा | Updated: August 20, 2021 13:26 IST2021-08-20T13:13:35+5:302021-08-20T13:26:31+5:30
पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमें धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने परियोजनाओं की भी प्रशंसा की और कहा, इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्हें (युवाओं को) हमारे अतीत के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

गुजरात के सोमनाथ में पीएम मोदी ने रखी पार्वती मंदिर की आधारशिला, कहा- आतंकी शक्तियों का अस्तित्व स्थायी नहीं होता
सोमनाथः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और पार्वती मंदिर की आधारशिला रखी, जिसे कुल 30 करोड़ की लागत के साथ बनाया जाना प्रस्तावित है। पीएम मोदी ने सोमनाथ प्रोमेनेड, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुराने (जूना) सोमनाथ के पुनर्निर्मित मंदिर परिसर सहित अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
इस मौक पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत, जो 2013 में यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 65वें स्थान पर था, 2019 में 34वें पायदान पर पहुंच गया। उन्होंने संबोधन में कहा, हमें धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने परियोजनाओं की भी प्रशंसा करते हुए कहा, इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्हें (युवाओं को) हमारे अतीत के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
वहीं आतंक पर बोलते हुए मोदी ने कहा, आतंक के दम पर तोड़ने वाली शक्तियां भले ही कुछ समय के लिए हावी हो जाएं लेकिन उनका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल हुए थे। अमित शाह ने कहा, सोमनाथ के घटनाक्रम से मंदिर में आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे।
Religious tourism will create employment, ensure future generations remain connected to tradition: PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2021
Read @ANI story | https://t.co/47QskPCEke#tourism#Somnathpic.twitter.com/os83OeXze2
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, सोमनाथ प्रोमेनेड को तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रशाद) योजना के तहत 47 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। पुराने (जूना) सोमनाथ के पुनर्निर्मित मंदिर परिसर, जिसे अहिल्याबाई मंदिर भी कहा जाता है, को श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा ₹3.5 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ पूरा किया गया है।