पीएम मोदी ने राज्यसभा में गिनाया, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार क्या-क्या हुआ

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2020 05:43 PM2020-02-06T17:43:55+5:302020-02-06T17:43:55+5:30

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना, आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है। 

PM Modi in Rajya Sabha: pm modi talked about after abrogating Article 370 from Jammu Kashmir | पीएम मोदी ने राज्यसभा में गिनाया, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार क्या-क्या हुआ

नरेंद्र मोदी

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब देने के राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब देने के राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार पहाड़ी भाषी लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार महिलाओं का ये अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बार विवाह करती हैं तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा।

पीएम ने कहा कि एक समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में एक बात कही थी कि तेलंगाना मुद्दे पर विरोध के कारण भारत में लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है। अटल जी की सरकार ने उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ बनाएं थे, पूरे सम्मान, शांति और सद्भाव के साथ। 

उन्होंने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना हुई, पहली बार वहां अलगाववादियों के सत्कार की परंपरा समाप्त हो गई। पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सेना मिलकर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं। 

पीएम ने कहा कि आतंकवादियों पर सीमापार से हो रही फंडिग पर नियंत्रण आया। पहली बार अलगाववादियों के सत्कार की संस्कृति समाप्त हुई। पहली बार जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को वो भत्ते मिल रहे हैं जो अन्य राज्य के पुलिस कर्मियों को मिल रहे हैं। 

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीएम पैकेज समेत अन्य कई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना, आतंक और अलगाव को बढ़ावा देने वालों के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है। 

Web Title: PM Modi in Rajya Sabha: pm modi talked about after abrogating Article 370 from Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे