पाकिस्तान अगर अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती: चुनावी रैली में पीएम मोदी

By भाषा | Published: April 21, 2019 01:44 PM2019-04-21T13:44:21+5:302019-04-21T13:44:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह ‘‘कत्ल की रात’’ होती।

PM Modi in patan election rally says If Pakistan does not return abhinandan, then it would be tough for him | पाकिस्तान अगर अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती: चुनावी रैली में पीएम मोदी

पाकिस्तान अगर अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती: चुनावी रैली में पीएम मोदी

पाटण, 21 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह ‘‘कत्ल की रात’’ होती। उन्होंने गुजरात के पाटण में एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे।

मोदी ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे। अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा? उन्होंने गुजरात की जनता से लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ।’’


चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। रविवार 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पाटन, चित्तोड़गढ़ और बाड़मेर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में रहेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीसमेत अन्य विपक्षी दल के नेता भी तीसरे चरण के प्रचार के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा। 

Web Title: PM Modi in patan election rally says If Pakistan does not return abhinandan, then it would be tough for him



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.