संसद में 'पठान' पर पीएम मोदी का आया बयान!, दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं, वीडियो पर शाहरुख के फैंस ने यूं किया रिएक्ट

By अनिल शर्मा | Published: February 9, 2023 02:51 PM2023-02-09T14:51:49+5:302023-02-09T15:14:38+5:30

बुधवार को लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ''श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं।" शाहरुख खान के फैन्स इसे श्रीनगर में 'पठान' के हाउसफुल शो से जोड़कर देख रहे हैं।

PM Modi in Parliament After decades the Theatres of Srinagar are going Housefull: | संसद में 'पठान' पर पीएम मोदी का आया बयान!, दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं, वीडियो पर शाहरुख के फैंस ने यूं किया रिएक्ट

संसद में 'पठान' पर पीएम मोदी का आया बयान!, दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं, वीडियो पर शाहरुख के फैंस ने यूं किया रिएक्ट

Highlightsपीएम मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह बात कही। पीएम ने कहा कि लोग टीवी में चमकने की कोशिश में लगे थे, उसी वक्त श्रीनगर में थिएटर हाउसफुल थे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार को लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ''श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं।" शाहरुख खान के फैन्स इसे श्रीनगर में 'पठान' के हाउसफुल शो से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है, 25 जनवरी को 'पठान' के रिलीज के बाद श्रीनगर में लगातार 2 दिनों तक 14 में से 12 शो हाउसफुल चले थे।

दरअसल प्रधानमंत्री का ये बयान विपक्ष को लेकर था। पीएम मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह बात कही। पीएम ने कहा कि ''अध्यक्ष जी अखबारों में ये खबर भी आई थी... लोग टीवी में चमकने की कोशिश में लगे थे। लेकिन उसी समय श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं।'' गौरतलब है कि पठान के रिलीज के वक्त राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव में श्रीनगर में थे। देखें वीडियो- 

इस वीडियो क्लिप पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि एसआरके का पीआर टीम मोदीजी को जॉइन कर लिया है। एक ने लिखा- झुकती है दुनिया, झुकानेवाला चाहिए। इसके साथ एक ने लिखा-शाहरुख ने मोदीजी को भी खरीद लिया। एक ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- हा हा अब क्या मोदीजी भी पेड पीआर कर रहे हैं?“ 

एक ने कहा- ये SRK की पावर है कि पीएम को भी हैरान कर दिया पठान मूवी से शाहडम।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ नकारात्मकता फैलाने के लिए अब आप क्या कर रहे होंगे? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी ने भी कंफर्म किया कि थिएटर हाउसफुल हैं!”

बात करें पठान की तो शाहरुख और दीपिका अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि कमाई में अब थोड़ी गिरावट आई है लेकिन प्रदर्शन अभी भी अच्छा ही है। दुनियाभर में 8 हजार के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई पठान ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है। भारत में इसने 450 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। 

Web Title: PM Modi in Parliament After decades the Theatres of Srinagar are going Housefull:

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे