आज हमारे पास लोकतंत्र, जनसंख्या और विविधता है: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 15, 2023 08:43 IST2023-08-15T08:42:21+5:302023-08-15T08:43:31+5:30
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मंगलवार को कहा कि आज हमारे पास लोकतंत्र, जनसंख्या और विविधता है और यह त्रिवेणी भारत के हर सपने को साकार करने का सामर्थ्य रखती है।

Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मंगलवार को कहा कि आज हमारे पास लोकतंत्र, जनसंख्या और विविधता है और यह त्रिवेणी भारत के हर सपने को साकार करने का सामर्थ्य रखती है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों को बार-बार 'परिवारजन' कहकर संबोधित किया।
#WATCH | The trinity of demography, democracy and diversity has the power to realise the dreams of the nation: PM Modi on #IndependenceDay2023pic.twitter.com/SyWOb1bvqC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले के प्रधानमंत्री भी अब तक लाल किले से जनता को आम तौर पर 'मेरे प्रिय देशवासियों' कह कर संबोधित करते रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार 'मेरे प्यारे परिवारजनों' और 'मेरे प्रिय परिवारजनों' कहा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, "इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन...आज आजादी का पर्व मना रहे हैं।"
Reform, perform and transform are changing the country, says PM Modi on 77th Independence Day pic.twitter.com/Kd3NkhG0g1
— ANI (@ANI) August 15, 2023
उन्होंने कहा, "मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।" साथ ही, पीएम ने कहा, "जब आपने एक मजबूत सरकार 'फार्म' (गठित) की तो मोदी ने 'रिफॉर्म' (सुधार) किया, नौकरशाही ने 'परफॉर्म' (अच्छा काम) किया तथा जनता जुड़ गई तो 'ट्रांसफार्म' (बदलाव) हुआ।"