चित्रकूट सहित यूपी के दो करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खातों में करीब 12 हजार करोड़ जमा हुएः पीएम मोदी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 29, 2020 15:36 IST2020-02-29T15:36:27+5:302020-02-29T15:36:27+5:30
आपने दशकों में वे दिन भी देखे है जब बुंदेलखंड और किसानों के नाम पर हजारों करोड़ रुपये के पैकेज घोषित होते थे, लेकिन किसान की जेब तक कुछ नहीं पहुंचता था, अब दिल्ली से जारी होने वाली पाई पाई उसके हकदार तक पहुंच रही है।

करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा।
चित्रकूट में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हो या फिर प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे, ये सब यूपी में कनेक्टिविटी तो बढ़ाएंगे और रोज़गार के अनेक अवसर तैयार करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि चित्रकूट सहित पूरे उत्तर प्रदेश के करीब दो करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खातों में भी करीब 12 हजार करोड़ जमा हुए है। आपने दशकों में वे दिन भी देखे है जब बुंदेलखंड और किसानों के नाम पर हजारों करोड़ रुपये के पैकेज घोषित होते थे, लेकिन किसान की जेब तक कुछ नहीं पहुंचता था, अब दिल्ली से जारी होने वाली पाई पाई उसके हकदार तक पहुंच रही है।
पीएम ने कहा कि इस वर्ष के बजट में भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिनका लाभ किसानों को होगा। किसानों की आय बढ़ाने के लिये 16 सूत्री एक कार्यक्रम बनाया गया है। सरकार का प्रयास है कि किसान को उसके खेत के कुछ किलोमीटर के दायरे में ही एक ऐसी व्यवस्था मिले, जो उसे देश की किसी भी मार्केट से जोड़ दे। आने वाले समय में ये ग्रामीण हाट कृषि अर्थव्यवस्था के नए केंद्र बनेंगी।
करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा और यहां के सामान्य जन को बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा। देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों को सशक्त करने के लिए 10 हज़ार FPO यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना भी लॉन्च की गई यानि किसान अब तक उत्पादक तो था ही अब FPO के माध्यम से व्यापार भी करेगा।
चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नो कहा कि चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तप स्थली है। इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं। यहां से भारतीय समाज को नए आदर्श मिले हैं। बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां रोज़गार के हज़ारों अवसर तैयार करेगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा।
थोड़ी देर पहले ही यहां देश के किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सशक्त करने के लिये 10 हजार एफपीओ यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना शुरू की गयी है, किसान अब तक उत्पादक ही था और अब वह एफपीओ के माध्यम से व्यापार भी करेगा। पहले एक्सप्रेसवे महानगरों में देखने को मिलते थे, अब छोटे शहरों के लोग भी आधुनिक एक्सप्रेसवे का लाभ उठा पाएंगे।
आने वाले पांच वर्ष में देश के लगभग 15 करोड़ परिवारों तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प के लिए काम तेजी से शुरू हो चुका है। इसमें भी प्राथमिकता आकांक्षी जिलों को दी जा रही है। बुंदेलखंड सहित पूरे भारत को जिस एक और अभियान का व्यापक लाभ मिलने वाला है, वो है जल जीवन मिशन। अब देश का एक-एक जन भारत को जलयुक्त और सूखा मुक्त करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
आदिवासी क्षेत्रों की वन उपज में वैल्यू एडिशन को इससे बल मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा बहनें इन संगठनों से जुड़ें ये भी प्रयास किया जा रहा है। समूह से शक्ति मिलती है और इसी सामूहिक शक्ति से किसान भी समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए अब किसानों की सामूहिक ताकत का उपयोग किया जाएगा। आज चित्रकूट में जो नए FPO की शुरुआत हुई है, उसके पीछे भी यही भावना है।
PM Modi in Chitrakoot: Nearly Rs 12,000 crores have been deposited in the accounts of more than 2 crore farmer families of UP, including Chitrakoot. You can imagine, Rs 12,000 crores in just one year, that too directly in the bank accounts, without middlemen & discrimination. pic.twitter.com/mbnBTl4MDK
— ANI UP (@ANINewsUP) February 29, 2020