असम में बोले पीएम मोदी- जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 14, 2023 14:38 IST2023-04-14T14:36:55+5:302023-04-14T14:38:33+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। इसमें गुवाहाटी स्थित कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल हैं। इसके बाद जनसभा में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन किया
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल , शुक्रवार को असम में एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया। एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी और इसे 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के पहले एम्स को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बरसे।
पीएम मोदी ने कहा, "आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है। आज नॉर्थ ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।"
आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है।
— BJP (@BJP4India) April 14, 2023
वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला।
क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।
- पीएम @narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "बिहू पर्व के पावन अवसर पर असम के, नॉर्थ-ईस्ट के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली है। आज नॉर्थ-ईस्ट को अपना पहला AIIMS मिला है और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े।"
हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है।
— BJP (@BJP4India) April 14, 2023
आज नॉर्थ ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
- पीएम @narendramodi
बता दें कि असम पहुंचने पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। पीएम ने 1,123 करोड़ रुपये की लागत से बना पूर्वोत्तर में पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन चिकित्सा महाविद्याालयों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन भी किया।