दिवाली पर देश के युवाओं को पीएम मोदी देंगें बड़ा सौगात, रोजगार मेला के शुभारंभ पर 75 हजार कैंडिडेट्स को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

By भाषा | Updated: October 20, 2022 16:43 IST2022-10-20T16:32:28+5:302022-10-20T16:43:22+5:30

आपको बता दें कि जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस आदि शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि इन नियुक्तियों को मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में किया जा रहा है।

PM Modi give big gift youth country Diwali hand over appointment letters 75000 candidates launch employment fair | दिवाली पर देश के युवाओं को पीएम मोदी देंगें बड़ा सौगात, रोजगार मेला के शुभारंभ पर 75 हजार कैंडिडेट्स को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदीपावली पर पीएम मोदी युवाओ को बड़ा तोहफा देने वाले है। वे इस मौके पर रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान को रोजगार मेले का नाम दिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी है। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। 

पीएम मोदी ने इसी साल जून में 10 लाख पदों को भरने को कहा था

पीएमओ ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। 

भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में समूह से मिलेगी नियुक्तियां

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं। जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनमें देश भर के युवा शामिल हैं। ये भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में समूह ए (राजपत्रित), समूह बी (गैर-राजपत्रित) और समूह सी में नियुक्त किए जाएंगे। 

इनके अलावा जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस आदि शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि इन नियुक्तियों को मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में किया जा रहा है। 

रेलवे भर्ती बोर्ड के अलावा अन्य एजेंसियां भी शामिल है

आपको बता दें कि इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल है। पीएमओ ने बताया कि तेज गति से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और प्रौद्योगिकी से लैस किया गया है। 

Web Title: PM Modi give big gift youth country Diwali hand over appointment letters 75000 candidates launch employment fair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे