फ्रांस में भारतीयों छात्रों के वर्क वीजा से लेकर UPI लेनदेन तक..., जानें पेरिस में पीएम मोदी ने क्या कहा?
By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2023 10:09 IST2023-07-14T10:02:08+5:302023-07-14T10:09:36+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गुरुवार को फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने पेरिस पहुंचकर भारतीय समुदाय के विशाल जनसमूह को संबोधित किया है।

फोटो क्रेडिट- ट्विटर
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं और पेरिस में भारतीय समुदाय के विशाल जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम या यूपीआई के उपयोग के लिए एक समझौता हुआ है।
अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने मार्सिले में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की और कहा कि फ्रांस में मास्टर्स कर रहे भारतीय छात्रों को अब अध्ययन के बाद पांच साल का कार्य वीजा मिलेगा।
इससे पहले भारतीय छात्रों को दो साल का वर्क वीजा दिया जाता था। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए यह एक खुशखबरी है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के तेज गति से विकास को रेखांकित किया और कहा कि जहां दुनिया एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, वहीं भारत की ताकत और भूमिका भी बहुत तेजी से बदल रही है।
#WATCH | India and France have agreed to use UPI in France. In the coming days, it will begin from the Eiffel Tower which means Indian tourists will now be able to pay in rupees: PM Modi pic.twitter.com/kenzDkdbaS
— ANI (@ANI) July 13, 2023
पीएम मोदी ने की अहम घोषणाएं
1- फ्रांस के साथ भारत ने एक समझौता किया है जिसमें भारत के यूपीआई का उपयोग अब विदेश में किया जाएगा। इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर में यूपीआई के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
2- फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल के लिए पोस्ट-स्टडी वीजा के तहत दीर्घकालिक कार्य वीजा दिया जाएगा।
3- भारत सरकार ने फ्रांस सरकार की मदद से मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है।
4- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब से कुछ ही हफ्तों या महीनों में सेर्गी प्रीफेक्चर में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक मूर्ति बनाई जाएगी।
5- भारत-फ्रांस संबंधों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे का जिक्र किया और कहा कि फ्रांस से ज्यादा भारत में एमबाप्पे के प्रशंसक हैं।
6- प्रधान मंत्री ने कहा कि विंबलडन ने हाल ही में टेनिस के महान रोजर फेडरर को "थलाइवा" (तमिल में नेता) के रूप में वर्णित किया था, और कहा था कि दुनिया भी भारतीय भाषाओं की विविधता का आनंद ले रही है।
Unmatched love and affection for PM Modi in France!
— BJP (@BJP4India) July 13, 2023
The Indian community in France welcomed PM Shri @narendramodi with a display of love and pride!#ModiInFrancepic.twitter.com/2WjAROW7yB