फ्रांस में भारतीयों छात्रों के वर्क वीजा से लेकर UPI लेनदेन तक..., जानें पेरिस में पीएम मोदी ने क्या कहा?

By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2023 10:09 IST2023-07-14T10:02:08+5:302023-07-14T10:09:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गुरुवार को फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने पेरिस पहुंचकर भारतीय समुदाय के विशाल जनसमूह को संबोधित किया है।

PM Modi France visit From work visa of Indian students to UPI transactions in France, know what Narendra Modi said in Paris | फ्रांस में भारतीयों छात्रों के वर्क वीजा से लेकर UPI लेनदेन तक..., जानें पेरिस में पीएम मोदी ने क्या कहा?

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsपीएम मोदी ने पेरिस में यूपीआई को इस्तेमाल करने की घोषणा कीभारतीय छात्रों को अब वर्क वीजा दो नहीं पांच साल का मिलेगा पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं और पेरिस में भारतीय समुदाय के विशाल जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम या यूपीआई के उपयोग के लिए एक समझौता हुआ है।

अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने मार्सिले में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की और कहा कि फ्रांस में मास्टर्स कर रहे भारतीय छात्रों को अब अध्ययन के बाद पांच साल का कार्य वीजा मिलेगा।

इससे पहले भारतीय छात्रों को दो साल का वर्क वीजा दिया जाता था। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए यह एक खुशखबरी है। 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के तेज गति से विकास को रेखांकित किया और कहा कि जहां दुनिया एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, वहीं भारत की ताकत और भूमिका भी बहुत तेजी से बदल रही है।

पीएम मोदी ने की अहम घोषणाएं

1- फ्रांस के साथ भारत ने एक समझौता किया है जिसमें भारत के यूपीआई का उपयोग अब विदेश में किया जाएगा। इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर में यूपीआई के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।

2- फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल के लिए पोस्ट-स्टडी वीजा के तहत दीर्घकालिक कार्य वीजा दिया जाएगा। 

3- भारत सरकार ने फ्रांस सरकार की मदद से मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है।

4- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब से कुछ ही हफ्तों या महीनों में सेर्गी प्रीफेक्चर में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक मूर्ति बनाई जाएगी।

5- भारत-फ्रांस संबंधों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे का जिक्र किया और कहा कि फ्रांस से ज्यादा भारत में एमबाप्पे के प्रशंसक हैं। 

6- प्रधान मंत्री ने कहा कि विंबलडन ने हाल ही में टेनिस के महान रोजर फेडरर को "थलाइवा" (तमिल में नेता) के रूप में वर्णित किया था, और कहा था कि दुनिया भी भारतीय भाषाओं की विविधता का आनंद ले रही है।

Web Title: PM Modi France visit From work visa of Indian students to UPI transactions in France, know what Narendra Modi said in Paris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे