प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के निधन पर शोक जताया
By भाषा | Updated: December 13, 2021 13:07 IST2021-12-13T13:07:11+5:302021-12-13T13:07:11+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के निधन पर शोक जताया
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा विधायक हरबंस कपूर के निधन पर सोमवार को शोक जताया।
कपूर का निधान सोमवार को तड़के देहरादून स्थित उनके निवास पर हुआ। वह 75 वर्ष के थे। आठ बार के विधायक कपूर उत्तराखंड विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में थे।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तराखंड से हमारे वरिष्ठ पार्टी सहयोगी श्री हरबंस कपूर जी के निधन से दुखी हूं। वरिष्ठ विधायक एवं प्रशासक को सार्वजनिक जीवन एवं समाज सेवा में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति सांत्वना। ओम शांति।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।