प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: June 10, 2021 12:12 PM2021-06-10T12:12:22+5:302021-06-10T12:12:22+5:30

PM Modi condoles the death of boxer Dinko Singh | प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 10 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंको सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि वह एक उत्कृष्ट मुक्केबाज थे जिन्होंने मुक्केबाजी की लोकप्रियता बढ़ाने में काफी योगदान दिया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डिंको सिंह खेल के सुपरस्टार और एक उत्कृष्ट मुक्केबाज थे जिन्होंने कई पदक और ख्याति अर्जित की तथा मुक्केबाजी की लोकप्रियता बढ़ाने में काफी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

भारतीय मुक्केबाजी को नयी दिशा देने वाले डिंको सिंह का यकृत के कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 42 साल के थे और 2017 से इस बीमारी से जूझ रहे थे।

मणिपुर के इस सुपरस्टार ने 10 वर्ष की उम्र में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब (सब जूनियर) जीता था। वह भारतीय मुक्केबाजी के पहले स्टार मुक्केबाज थे जिनके एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक से, छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम सहित कई खिलाड़ी इस खेल से जुड़ने के लिये प्रेरित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi condoles the death of boxer Dinko Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे