बोले पीएम मोदी- तुष्टिकरण और वोटबैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा, तीन तलाक को लेकर विपक्ष को घेरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2023 15:22 IST2023-06-27T15:22:06+5:302023-06-27T15:22:06+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं।’’

PM Modi BJP will walk on the path of satisfaction not appeasement and vote bank surrounds opposition triple talaq | बोले पीएम मोदी- तुष्टिकरण और वोटबैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा, तीन तलाक को लेकर विपक्ष को घेरा

तस्वीरः ANI

Highlightsभाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही हैः मोदीतीन तलाक का समर्थन करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैंः प्रधानमंत्रीप्रधानमंत्री ने कहा- भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है

भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार भाजपा के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बजाए ‘‘संतुष्टिकरण’’ के रास्ते पर चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं। आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है।

भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही हैः मोदी

मोदी ने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं। हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने तय किया हमें तुष्टिकरण या वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है। हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है। सच्चा रास्ता है, संतुष्टिकरण...। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां हम संतुष्टिकरण के रास्ते पर हैं। यह मेहनत वाला रास्ता होता है, पसीना बहाना पड़ता है।’’

तीन तलाक का समर्थन करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं

उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक का समर्थन करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक से नुकसान सिर्फ बेटियों का नहीं होता, इसका दायरा बड़ा होता है उनके परिवार का भी नुकसान होता है। दुनिया के अनेक मुस्लिम बहुल देशों में तीन तलाक बंद कर दिया है।’’

तीन तलाक इस्लाम का जरुरी अंग है तो यह पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन में क्यों नहीं हैः पीएम मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘तीन तलाक इस्लाम का जरुरी अंग है तो यह पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन में क्यों नहीं है। वहां क्यों बंद कर दिया गया। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं। ये इसलिए उसका समर्थन करते हैं। मैं जहां जाता हूं मुस्लिम बहनें भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती हैं। भारत के मुसलमान भाई बहनों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़काने का काम कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा- भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है। हमारा मकसद कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ लोग अपनी पार्टी के लिए ही जीते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार और ‘कमीशन’ में हिस्सेदारी मिलती है।’’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब हमारी देश की आजादी को 100 साल होंगे और हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं लेकिन भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। सभी गांव का संकल्प बनना चाहिए कि 2047 के पहले हमें अपने कार्यक्षेत्र को विकसित बनाना है, समस्याओं से मुक्त करना है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: PM Modi BJP will walk on the path of satisfaction not appeasement and vote bank surrounds opposition triple talaq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे