लोक सभा: कांग्रेस नेता ने बशीर बद्र के शेर से किया था कटाक्ष, पीएम मोदी ने बद्र के शेर से ही दिया जवाब

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2018 01:20 PM2018-02-07T13:20:38+5:302018-02-07T16:26:14+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोक सभा में कहा कि आपने (कांग्रेस) पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में लगा दिया, एक ही परिवार को देश याद रखे इसके लिए सारी शक्ति उसी में लगा दी।

pm modi bashir badr sher lok sabha session mallikarjun kharge | लोक सभा: कांग्रेस नेता ने बशीर बद्र के शेर से किया था कटाक्ष, पीएम मोदी ने बद्र के शेर से ही दिया जवाब

लोक सभा: कांग्रेस नेता ने बशीर बद्र के शेर से किया था कटाक्ष, पीएम मोदी ने बद्र के शेर से ही दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया। इस दौरान उन्हें विपक्ष के भारी हंगामें का सामना करना पड़ा। हालांकि पीएम हंगामे के बीच अपना भाषण देते रहे। इस भाषण में उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी को कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और जमकर हमला बोला।

उन्होंने एक डॉ. बद्र का ही यह शेर पढ़ते हुए कहा 'जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता।' पीएम ने ये शेर मंगलवार (7 फरवरी) को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के जवाब में पढ़ा। 

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने मशहूर शायर डॉ. बशीर बद्र के एक शेर के साथ सरकार पर हमला बोला था और कहा था 'दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।'

पीएम मोदी ने कहा कि क्या खड़गे की इस शायरी से कांग्रेस के कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कोई सबक लिया है। लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है, लेकिन सदन को बंधक बनाने का हक किसी को नहीं।

लोकसभा: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, विपक्ष ने लगाया नारा- झूठा भाषण बंद करो

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने लोक सभा में कहा कि आपने (कांग्रेस) पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में लगा दिया, एक ही परिवार को देश याद रखे इसके लिए सारी शक्ति उसी में लगा दी। अगर नीयत साफ होती तो ये देश जहां है, उससे कहीं आगे होता।

उन्होंने कांग्रेस पर देश के विभाजन कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासन का बखान करती है। आपने भारत मां के टुकड़े कर दिए, फिर भी देश आपके साथ रहा।

Web Title: pm modi bashir badr sher lok sabha session mallikarjun kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे