प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की
By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:08 IST2021-06-29T19:08:17+5:302021-06-29T19:08:17+5:30

प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 29 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की और रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरण प्रदान करने तथा इस क्षेत्र में और अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप एवं रणनीतिक समुदाय को जोड़ने समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की।
जम्मू में भारतीय वायु सेना केंद्र पर ड्रोन हमले की पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई है। सरकार ने हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।