प्रधानमंत्री ने जयपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:29 IST2021-10-07T20:29:28+5:302021-10-07T20:29:28+5:30

PM inaugurates Oxygen Plant at Government Hospital in Jaipur | प्रधानमंत्री ने जयपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने जयपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

जयपुर, सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जयपुर स्थित गणगौरी अस्पताल में 1,000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र देश को समर्पित किए, जिसमें जयपुर का यह संयंत्र भी शामिल है।

स्वास्थ्य शिक्षा वैभव गालरिया ने बताया कि पीएम केयर्स के माध्यम से प्रदेश में 42 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र जनता को समर्पित किए गए हैं। इनमें से 41 संयंत्रों का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने डिजिटल माध्यम से किया, जबकि गणगौरी अस्पताल में पीएसए आक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया ।

इस अवसर पर जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा, ​चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, गणगौर अस्पताल के अधीक्षक रामबाबू शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM inaugurates Oxygen Plant at Government Hospital in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे