प्रधानमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर देशवसियों को बधाई दी
By भाषा | Updated: September 7, 2021 18:34 IST2021-09-07T18:34:21+5:302021-09-07T18:34:21+5:30

प्रधानमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर देशवसियों को बधाई दी
नयी दिल्ली, सात सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के सिद्धांत मानव जाति को राह दिखाते हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। उनके नेकी के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता पर जोर पूरी मानवता का मार्गदर्शन करते हैं।’’
गुरु ग्रंथ साहिब सिखों का पवित्र धर्म ग्रंथ है। प्रकाश पर्व उत्सव हरमंदिर साहिब यानि स्वर्ण मंदिर में 1604 ई. में गुरु ग्रंथ साहिब को रखे जाने के अवसर पर मनाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।