प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर ठाकरे से चर्चा की, हरसंभव मदद का वादा

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:38 PM2021-07-22T22:38:41+5:302021-07-22T22:38:41+5:30

PM discusses flood situation in many parts of Maharashtra with Thackeray, promises all possible help | प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर ठाकरे से चर्चा की, हरसंभव मदद का वादा

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर ठाकरे से चर्चा की, हरसंभव मदद का वादा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति पर बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भारी बारिश के कारण एक नदी में आए उफान से कोंकण रेलवे ने रेल सेवाएं स्थगित कर दीं। इससे करीब छह हजार यात्री फंस गए। भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में सड़क एवं रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने राहत कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हर किसी की सुरक्षा एवं कुशलता की कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM discusses flood situation in many parts of Maharashtra with Thackeray, promises all possible help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे