जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
By भाषा | Updated: December 16, 2020 18:47 IST2020-12-16T18:47:04+5:302020-12-16T18:47:04+5:30

जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
बेंगलुरु, 16 दिसंबर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारवामी बुधवार को 61 साल के हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पुत्र कुमारवामी ने कोविड-19 महामारी के चलते इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है।
मोदी ने ट्वीट किया, “कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई। भगवान उन्हें लंबा जीवन और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।”
इसके उत्तर में कुमारस्वामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, उप मुख्यमंत्री डॉ सी एन अश्वत्थ नारायण और अन्य मंत्रियों तथा नेताओं ने कुमारस्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।