बीजेपी नेता ने किया दावा, त्रिपुरा के सीएम को है तस्करों से जान का खतरा, राजनाथ सिंह को मिली है सूचना

By भाषा | Updated: September 19, 2018 14:08 IST2018-09-19T14:08:46+5:302018-09-19T14:08:46+5:30

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रतन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को खबर मिली है कि मादक पदार्थ तस्करों ने देब को मारने साजिश रची है।

Plot to kill Tripura cm by narcotic smugglers says BJP | बीजेपी नेता ने किया दावा, त्रिपुरा के सीएम को है तस्करों से जान का खतरा, राजनाथ सिंह को मिली है सूचना

बीजेपी नेता ने किया दावा, त्रिपुरा के सीएम को है तस्करों से जान का खतरा, राजनाथ सिंह को मिली है सूचना

अगरतला, 19 सितंबर: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि म्यांमार स्थित मादक पदार्थ तस्करों से मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की जान को खतरा है क्योंकि उन्होंने राज्य को मादक पदार्थ से मुक्त करने का आह्वान किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रतन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को खबर मिली है कि मादक पदार्थ तस्करों ने देब को मारने साजिश रची है।

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय को खबर मिली है कि म्यामां के मादक पदार्थ तस्कर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब  कुमार देब की हत्या का कोशिश कर रहे हैं। हमें अपने पार्टी सूत्रों से भी जानकारी मिली है। साथ ही गृहमंत्री के पास ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जिसके अनुसार म्यांमार में ड्रग पेडलर्स त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को मिटाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब से त्रिपुरा में बीजेपी- स्वदेशी पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) की सरकार बनी है, इलाके में सक्रिय ड्रग सप्लाइ करने वाले समूहों पर कड़ी कार्रवाई हुई। इससे म्यांमार के ड्रग पेडलर खुश नहीं हैं। ’’

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थों के तस्कर मुख्यमंत्री से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्य को मादक पदार्थों से मुक्त करने का आह्वान किया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Web Title: Plot to kill Tripura cm by narcotic smugglers says BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे