नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भूखंड मालिकों ने किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: August 29, 2021 21:57 IST2021-08-29T21:57:11+5:302021-08-29T21:57:11+5:30

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भूखंड मालिकों ने किया प्रदर्शन
यहां सेक्टर-145 में आवंटित भूखंडों के मालिकों ने रविवार को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद प्राधिकरण ने सेक्टर को विकसित नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले डॉ. अतुल चौधरी ने बताया कि वर्ष 2017 में उन लोगों ने सेक्टर -145 स्थित भूखंडों की रजिस्ट्री कराई थी और 2,200 से ज्यादा भूखंड स्वामी नोएडा प्राधिकरण की उपेक्षा के चलते पूरा पैसा जमा करने के बावजूद बेघर हैं। उनका आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी बार-बार आश्वासन देने के बावजूद संबंधित सेक्टर में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं और न ही प्लॉट का रेखांकन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी वहां पर खेती हो रही है, जबकि नोएडा प्राधिकरण ने नक्शे में उनके प्लॉट को वहां आवंटित दिखा रखा है। उनके अनुसार सेक्टर-145 में सड़क, सीवर, बिजली आदि किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते 2,200 से ज्यादा भूखंड स्वामियों का भविष्य अंधेरे में है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने संबंधित सेक्टर के पास कचरा ‘डंपिंग साइट’ बना दी है, जिससे महामारी फैलने का अंदेशा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।