पीएलएफ छह फरवरी से, रवीश कुमार करेंगे उद्घाटन
By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:46 IST2021-01-28T21:46:18+5:302021-01-28T21:46:18+5:30

पीएलएफ छह फरवरी से, रवीश कुमार करेंगे उद्घाटन
जयपुर, 28 जनवरी राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से सालाना साहित्यिक जलसा जन साहित्य उत्सव (पीएलएफ) छह फरवरी को शुरू होगा। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार रवीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे।
पीएलएफ के मुख्य संयोजक ईशमधु तलवार ने बताया कि इस बार यह उत्सव आठ दिन ऑनलाइन चलेगा और इसमें 50 से अधिक सत्र होंगे। उन्होंने कहा कि यह इस बार देश में हिंदी का सबसे बड़ा ऑनलाइन साहित्य उत्सव होगा।
पीएलएफ में आठों दिन रोजाना सुबह से शाम तक विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।