दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय: प्रियंका

By भाषा | Updated: April 14, 2021 15:04 IST2021-04-14T15:04:23+5:302021-04-14T15:04:23+5:30

Pleased to cancel class X exam, final decision should also be made on class 12 examination: Priyanka | दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय: प्रियंका

दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय: प्रियंका

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खुशी हुई कि आखिरकार सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। बहरहाल, 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी अंतिम निर्णय लेना चाहिए। जून तक छात्रों को बेवजह के दबाव में रखने का कोई मतलब नहीं है।’’

प्रियंका ने कहा, ‘‘यह अनुचित है। सरकार से आग्रह करती हूं कि अभी फैसला किया जाए।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुई एक बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया।

प्रियंका ने पिछले कुछ दिनों में कई बार यह मांग उठाई थी कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द की जाएं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी थी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई अन्य नेताओं ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pleased to cancel class X exam, final decision should also be made on class 12 examination: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे