दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, प्रशासन ने 72 लोगों को किया क्वारंटाइन

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 16, 2020 09:02 IST2020-04-16T09:02:22+5:302020-04-16T09:02:22+5:30

दिल्लीः जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणी दिल्ली) बी एम मिश्रा का कहना है कि अभी तक क्वारंटाइन किए गए 72 लोगों में से किसी का भी परीक्षण नहीं किया गया है। सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका परीक्षण किया जाएगा।

pizza delivery employee tested positive for COVID-19, 72 people quarantined across South Delhi | दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, प्रशासन ने 72 लोगों को किया क्वारंटाइन

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला पॉजिटिव। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया है। इन सभी लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि इनकी अभी तक जांच नहीं की गई है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणी दिल्ली) बी एम मिश्रा का कहना है कि अभी तक क्वारंटाइन किए गए 72 लोगों में से किसी का भी परीक्षण नहीं किया गया है। सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका परीक्षण किया जाएगा।

बताया गया है कि पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और वह पिछले सप्ताह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों का कहना है वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और वहां उसके संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी को अनुमति है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन ज्यादा सख्त है और वहां किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी को आवश्यक वस्तुएं उनके दरवाजे पर पहुंचाई जा रही हैं।

बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस के बुधवार को 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 1578 पहुंच गई। इसके अलावा दो और लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या 32 हो गई है। कुल मामलें में से 1080 वे मरीज हैं जिन्हें विशेष अभियान के जरिए केंद्रों में लाया गया था। सरकार ने मार्च में दिल्ली के निमाजुद्दीन इलाके में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित लोगों को पृथकवास में भेजने के लिए उपाय किए थे। 

दिल्ली में मंगलवार रात तक जानलेवा संक्रमण के 1561 मामले थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 1578 मरीजों में से 40 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है जबकि एक देश से बाहर चला गया है। 

Web Title: pizza delivery employee tested positive for COVID-19, 72 people quarantined across South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे