जम्मू-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस रवानाः पीयूष गोयल बोले- 15 अगस्त 2022 से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश को जोड़ेंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 10:46 IST2019-10-03T10:46:14+5:302019-10-03T10:46:14+5:30
जम्मू-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश को जोड़ेगा।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद थे। इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश को जोड़ेगा। ॉ
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से पहले जम्मू कश्मीर के विकास में कई रुकावटें थीं लेकिन आने वाले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक होगा।
Union Home Minister Amit Shah: Before abrogation of Article 370, there were many obstacles in J&K's path to development. In next 10 years, J&K will be one of the most developed states. The journey of development has begun with Vande Bharat Express set to boost tourism in state. pic.twitter.com/CXYMw6qT1I
— ANI (@ANI) October 3, 2019