लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, पेटेंट आवेदन करने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए शुल्क में 80% की होगी कटौती

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2021 11:17 IST

पीयूष गोयल ने भारत या विदेश से कोई भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

Open in App

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि भारत या विदेश से कोई भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान अगर पेटेंट के लिए अप्लाई करता है तो इसकी फीस में 80 प्रतिशत की कटौती दी जाएगी। पीयूष गोयल ने मंगलवार को ये अहम घोषणा की।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत तक फीस में छूट पहले केवल सरकार की ओर से संचालित सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिलते थे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है ये अनुचित है कि ये केवल सरकारी संस्थानों से आ रहे इनोवेशन तक तक सीमित था।'

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वेबिनार में गोयल ने आगे कहा, 'ये 80 प्रतिशत फीस में कमी अब सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगी, भले ही वो सरकारी संस्थान हो, सरकार से द्वारा फंड पाता संस्थान हो, कोई निजी संस्थान हो या फिर ये भारत या दुनिया के किसी और देश में मौजूद हों।'

80 प्रतिशत की कटौती के बाद फीस केवल 85 हजार रुपये

गोयल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्कूल और कॉलेज को फायदा मिलेगा। इसके मायने ये भी हुए कि अब एक संस्थान की ओर से प्रकाशन और रिन्यूअल के लिए 80 प्रतिशत की छूट के बाद 4 लाख 24 हजार 500 रुपये की जगह केवल 85 हजार रुपये फीस होगी।

पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि इस पहल के बाद ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान आगे आएंगे और ये उनके लिए प्रोत्साहन का काम करेगा।

गोयल ने साथ ही कहा, 'मुझे ये जानकारी मिली है कि ये दुनिया भर में शीर्ष पेटेंस ऑफिस में से सबसे कम फीस होगी। मैं चाहूंगा कि विदेश से और भारत से ज्यादा से ज्यादा यूनिवर्सिटी इसका फायदा उठाएं।'

पीयूष गोयल ने साथ ही कहा कि साल 2016 से 2020 के बीच चार साल में 14.2 लाख ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन किए गए जबकि 75 साल में (1940-2015) ये संख्या केवल 11 लाख थी।

गोयल ने कहा, 'पेटेंट परीक्षा के समय को भी दिसंबर-2016 के 72 महीने से दिसंबर 2020 में 12 से 24 महीने के बीच कर दिया गया है। हमारा ध्यान इस पर भी है कि इसे कैसे और कम किया जाए।'

टॅग्स :पीयूष गोयलCII
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

कारोबार1 अक्टूबर से बदलाव, घड़ियां, चॉकलेट, बिस्कुट होंगे सस्ते, देखिए असर

कारोबारNew GST Rates 2025 Updates: 22 सितंबर से तोहफा, 7500 रुपये प्रतिदिन तक के किराए वाले होटल कमरे सस्ते, 56वीं बैठक में फैसला

कारोबारNew GST Rates 2025: आजादी के बाद का ‘सबसे बड़ा सुधार’, पीयूष गोयल ने कहा- उद्योग जगत जनता को लाभ पहुंचाएं

कारोबारUS tariff impact: 50 प्रतिशत शुल्क, अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक कार्य योजनाओं पर काम कर रहा वाणिज्य मंत्रालय,  ई-कॉमर्स निर्यात पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई