जलजीवन मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति: मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 29, 2021 23:49 IST2021-03-29T23:49:31+5:302021-03-29T23:49:31+5:30

Piped drinking water supply to more than 40 million rural households under Jalajeevan Mission: Ministry | जलजीवन मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति: मंत्रालय

जलजीवन मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति: मंत्रालय

नयी दिल्ली, 29 मार्च जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति की गई है। इस मिशन की शुरुआत अगस्त 2019 में की गई थी।

बयान में बताया गया है कि गोवा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में पाइप से पीने का पानी मिल रहा है। इसके बाद तेलंगाना एवं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह आते हैं।

बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2024 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में पाइप से पेयजल पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2019 को घोषित किए गए जलजीवन मिशन के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।’’

बयान में बताया गया है कि राज्य /केंद्र शासित प्रदेशों की सहभागिता से जलजीवन मिशन को क्रियान्विन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piped drinking water supply to more than 40 million rural households under Jalajeevan Mission: Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे