गवाह संरक्षण योजना बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए जनहित याचिका

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:23 IST2021-10-31T16:23:38+5:302021-10-31T16:23:38+5:30

PIL seeking direction to Center to formulate witness protection scheme | गवाह संरक्षण योजना बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए जनहित याचिका

गवाह संरक्षण योजना बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए जनहित याचिका

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल कर मुंबई में क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध किया गया है और आरोप लगाया गया है कि मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में हस्तक्षेप किया गया है।

मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य आरोपी हैं और इसमें कई विवाद खड़े हो गये हैं।

जनहित याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय गवाह संरक्षण योजना बनाई जाए जिसकी विधि आयोग ने अनेक रिपोर्टों में सिफारिश की है।

वकील एम एल शर्मा ने व्यक्तिगत नाते से दायर जनहित याचिका में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों समेत विवादों का जिक्र किया है और पूरे मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।

याचिका में मौजूदा मामले में सभी गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PIL seeking direction to Center to formulate witness protection scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे