झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में जनहित याचिका दायर

By भाषा | Published: September 8, 2021 01:36 AM2021-09-08T01:36:32+5:302021-09-08T01:36:32+5:30

PIL filed for allotment of room for Namaz in Jharkhand Assembly | झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में जनहित याचिका दायर

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में जनहित याचिका दायर

रांची, सात सितंबर झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर कर विधानसभा अध्यक्ष के उस आदेश को चुनौती दी गई जिसमें उन्होंने राज्य विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित किया था। दावा किया गया कि यह गलत चलन है।

यह आरोप लगाते हुए कि अधिनियम असंवैधानिक है, याचिकाकर्ता ने सवाल किया कि क्या ऐसा आवंटन करदाता के पैसे से बने भवन पर किया जा सकता है।

याचिकाकर्ता भैरव सिंह ने कहा कि विधानसभा भवन लोकतंत्र का मंदिर है और किसी की निजी संपत्ति नहीं है।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ने नमाज अदा करने के लिए कमरा नंबर टीडब्ल्यू-348 आवंटित किया है, जिसके बाद भाजपा ने मांग की है कि विधानसभा परिसर में एक हनुमान मंदिर और अन्य धर्मों के पूजा स्थल बनाए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PIL filed for allotment of room for Namaz in Jharkhand Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे