PHOTOS: राहुल गांधी ने नागपुर के प्रसिद्ध ‘रामजी श्यामजी’ संग बनाया तरी पोहा, देखें तस्वीरें
By फहीम ख़ान | Updated: November 16, 2024 20:12 IST2024-11-16T20:11:34+5:302024-11-16T20:12:05+5:30
राहुल गांधी ने ‘रामजी श्यामजी’ पोहेवाले के पास पहुंचते ही उनसे पोहे की विधि पूछी। ‘रामजी श्यामजी’ ने तुरंत राहुल गांधी के लिए कढ़ाई चढ़ाकर पोहे बनाना शुरू कर दिया।

PHOTOS: राहुल गांधी ने नागपुर के प्रसिद्ध ‘रामजी श्यामजी’ संग बनाया तरी पोहा, देखें तस्वीरें
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए विदर्भ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अचानक डॉ. बाबा साहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे नागपुर के छत्रपति चौक के पास स्थित प्रसिद्ध रामजी श्यामजी पोहे वाले के पास पहुंच गए।
राहुल गांधी के वहां पहुंचने की खबर लगते ही वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। राहुल गांधी ने ‘रामजी श्यामजी’ पोहेवाले के पास पहुंचते ही उनसे पोहे की विधि पूछी। ‘रामजी श्यामजी’ ने तुरंत राहुल गांधी के लिए कढ़ाई चढ़ाकर पोहे बनाना शुरू कर दिया।
देखना क्या था, राहुल गांधी ने भी अपनी कमर कस ली और सीधे कढाई के पास पहुंच गए और ‘रामजी श्यामजी’ का पोहे बनाने में हाथ भी बंटाने लगे। उन्हें ऐसा करता देख वहां पर इकट्ठा युवाओं ने उनकी रील और वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते राहुल गांधी का नागपुर के प्रसिद्ध ‘रामजी श्यामजी’ के साथ पोहे बनाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।



