पीएम मोदी के अवार्ड पर राहुल ने ली चुटकी, तो स्मृति ईरानी और मार्केंटिंग गुरु कोटलर ऐसे दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: January 16, 2019 05:20 PM2019-01-16T17:20:10+5:302019-01-16T17:20:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड’ सोमवार को प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा।

philip kotler congratulates pm modi but rahul gandhi pokes fun on kotler award | पीएम मोदी के अवार्ड पर राहुल ने ली चुटकी, तो स्मृति ईरानी और मार्केंटिंग गुरु कोटलर ऐसे दिया जवाब

पीएम मोदी के अवार्ड पर राहुल ने ली चुटकी, तो स्मृति ईरानी और मार्केंटिंग गुरु कोटलर ऐसे दिया जवाब

मार्केटिंग गुरु फिलिप कोटलर ने अवार्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और देश के प्रति नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवार्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कटाक्ष किया है। 

राहुल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है, पहले किसी को दिया नहीं गया और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है। इसके इवेंट साझेदार: पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं।'' 


पुरस्कार को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किए जाने पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस प्रमुख का ‘‘परिवार’’ दूसरों से पुरस्कृत होने के बजाय ''खुद को ही'' देश का सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करता रहा।


कोटलर ने ट्विटर पर मंगलवार को कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड प्रदान किए जाने के लिए बधाई देता हूं। शानदार नेतृत्व और निरंतर देश के प्रति नि:स्वार्थ सेवा के लिए उन्हें चुना गया है।'' उन्होंने कहा कि भारत में मोदी के प्रयासों के कारण ‘‘असाधारण आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास’’ हुआ है।


मार्केंटिंग गुरु ने कहा कि प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से प्रधानमंत्री को नवाजे जाने के साथ भविष्य के अवार्ड के लिए मापदंड और ऊंचा उठ गया है । इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ‘‘विश्व प्रसिद्ध’’ कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड हासिल करने के लिए उन्हें बधाई देना चाहते हैं। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड’ सोमवार को प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा। फिलिप कोटलर नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, कैलॉग्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के प्रोफेसर हैं । 

Web Title: philip kotler congratulates pm modi but rahul gandhi pokes fun on kotler award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे