फार्मा कंपनी नहीं दे रही महाराष्ट्र को तय संख्या में रेमडेसिविर दवा : टोपे

By भाषा | Updated: May 7, 2021 15:39 IST2021-05-07T15:39:27+5:302021-05-07T15:39:27+5:30

Pharma company is not giving a fixed number of Remedesivir medicine to Maharashtra: Tope | फार्मा कंपनी नहीं दे रही महाराष्ट्र को तय संख्या में रेमडेसिविर दवा : टोपे

फार्मा कंपनी नहीं दे रही महाराष्ट्र को तय संख्या में रेमडेसिविर दवा : टोपे

मुंबई सात मई महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अधिकतर दवा कंपनियां राज्य को रेमडेसिविर की तय मात्रा की आपूर्ति नहीं कर रही हैं।

टोपे ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने प्रत्येक राज्य के लिए रेमडेसिविर दवा की शीशियों का कोटा तय किया है। इसके बावजूद अधिकतर दवा कंपनियां महाराष्ट्र के लिए तय कोटे के मुताबिक उसे दवा की आपूर्ति नहीं करा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी मदद के तहत भारत सरकार को रेमडेसिविर दवा की अब तक जितनी शीशियां मिली हैं उसमें से केवल 52 हजार शीशियां ही महाराष्ट्र को मिल पाई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह यह सुनिश्चित करे कि महाराष्ट्र को उसके तय कोटे के मुताबिक रेमडेसिवीर दवा मिले।

उनके मुताबिक हिटेरो लैब्स के अलावा सभी कंपनियां प्रदेश को तय कोटे के मुताबिक रेमडेसिविर की आपूर्ति नहीं कर रही हैं।

इससे पहले टोपे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि केन्द्र का फार्मास्यूटिकल विभाग विदेश से आई मदद को विभिन्न राज्यों तक पहुंचाने में देरी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pharma company is not giving a fixed number of Remedesivir medicine to Maharashtra: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे