लाइव न्यूज़ :

हिम्मत है तो बिहार में RSS को बैन कर दो, लालू के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार- आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू...

By अनिल शर्मा | Updated: September 29, 2022 08:10 IST

लालू प्रसाद यादव की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उसने राजद प्रमुख पर वोट बैंक और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्दे 1990 में लालू जब पहली बार CM बने थे, तब वे इस RSS और बीजेपी का गुणगान कर रहे थेः गिरिराज सिंहगिरिराज सिंह ने कहा कि आज वोट बैंक की जरूरत है तो लालू पीएफआई की तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने चाहिए वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। भाजपा नेता ने कहा कि लालू की याददाश्त कमजोर हो गई है। गिरिराज ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार है और हिम्मत है तो आरएसएस को बैन कर दें।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक हिंदू चरमपंथी संगठन बताते हुए बुधवार को कहा था कि इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वही लालू प्रसाद यादव हैं जो पहली बार मुख्यमंत्री बने तो इसी आरएसएस और भाजपा गा गुणगान कर रहे थे।

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- लालू यादव जी की याददाश्त कमजोर हो गई है, 1990 में जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे इस आरएसएस और बीजेपी का गुणगान कर रहे थे। आज वोट बैंक की जरूरत है तो पीएफआई की तारीफ कर रहे हैं।  

गिरिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमे आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं?

पीएफआई बैन हुआ तो लालू यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरएसएस हिंदू चरमपंथी संगठन है जिसपर पहले प्रतिबंध लगना चाहिए । सन् 1997 में राजद की स्थापना के बाद से राजद का नेतृत्व कर रहे प्रसाद के अगले महीने फिर इस पद पर चुने जाने की संभावना है। लालू की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उसने राजद प्रमुख पर वोट बैंक और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने का आरोप लगाया।

भाजपा की बिहार इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में कहा, ‘‘ लालू जी का लक्ष्य पीएफआई का समर्थन कर अपने मुस्लिम आधार को मजबूत करना है। इसी कारण से वह आरएसएस और उसके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आदर्श के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया रखते हैं।’’ सन् 1990 में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को रोककर उन्हें गिरफ्तार करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी का सफाया हो जाएगा ।

 गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आतंकी फंडिंग को लेकर मंगलवार देर रात पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। इसे गैरकानूनी संस्था करार दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार ने पीएफआई के अलावा इसके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल विमेंस फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन पर भी प्रतिबंध लगाया है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवगिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

भारतराजद गठबंधन की वजह से बिहार हारे, कांग्रेस प्रत्याशियों ने आलाकमान को दी रिपोर्ट, RJD अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल बोले-6 जीते गए नहीं तो खाता भी...?

भारतरस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई?, 10 सर्कुलर रोड को लेकर सियासत, पिछले 20 साल रह रहे लालू यादव-राबड़ी देवी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए