'कौन फैला रहा पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने की अफवाह, 1 पैसे प्रति लीटर की दी गई भयंकर छूट'
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 30, 2018 13:03 IST2018-05-30T12:57:10+5:302018-05-30T13:03:38+5:30
पेट्रोल-डीजल केवल एक पैसा सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया कि टाइपिंग की गलती के चलते ऐसा हुआ है।

'कौन फैला रहा पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने की अफवाह, 1 पैसे प्रति लीटर की दी गई भयंकर छूट'
नई दिल्ली, 30 मईः देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों से आमजन परेशान है, लेकिन सुबह बुधवार सुबह कीमत बढ़ने का सिलसिला थम जाने की सूचना आई। सुबह जारी नई कीमतों में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता होना बताया गया, लेकिन बाद में इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया कि टाइपिंग की गलती के चलते ऐसा हुआ है। पेट्रोल-डीजल केवल एक पैसा सस्ता हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया और मजाकिया अंदाज में निशाना साधा गया।
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'कभी घटता है तो कभी बढ़ता है...ओए पगली तेरा प्यार पेट्रोल के दाम की तरह नखरे करता है !!'
#कभी #घटता है तो #कभी
— rahul sharma (@sharmarahul908) May 30, 2018
#बढ़ता है ......#oyeeee_pagali😜😉
#तेरा #प्यार#पेट्रोल के #दाम की तरह #नखरे करता है !!
😉😎 pic.twitter.com/GBS8tW8urY
एक अन्य ने लिखा, 'पेट्रोल इतना महंगा हो गया कि कभी-कभी सोचती हूं "गाड़ी" की जगह "बैलगाड़ी" ले लूं और बैलों की जगह 2 भक्त बाँध लूं! कैसा रहेगा?'
#पेट्रोल इतना महँगा हो गया कि कभी-कभी सोचती हूँ "गाड़ी" की जगह "बैलगाड़ी" ले लूँ और बैलों की जगह 2 #भक्त बाँध लूं!
— 😎 (@httt_bc) May 30, 2018
कैसा रहेगा ?
😂😂
संजय कल्याण ट्वीट करते हैं, 'बधाइयां, 16 दिन लगातार बढ़ने के बाद आज 1 पैसा कम हुए पेट्रोल, डीजल के दाम।'
बधाईया:
— Sanjay Kalyan AAP (@sanjaykalyan_) May 30, 2018
16 दिन लगातार बढ़ने के बाद आज 1 पैसा कम हुए #पेट्रोल, डीजल के दाम😀😀😁#BharatBachao#SayItLikeEC#bypolls#SayItLikeEC
एक मलिक ट्वीट करते हैं, 'अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज ही 1 पैसे प्रति लीटर की भयंकर छूट दी गई है।'
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि #पेट्रोल और #डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं । आज ही 1 पैसे प्रति लीटर की भयंकर छूट दी गई है ।#ईधन_भरवाइये_मौज_मनाइये#PetrolPriceHike#आमिर_उवाच
— A K MALIK (@aamirspn) May 30, 2018
आपको बता दें, पेट्रोट-डीजल की कीमतों में 16 दिनों से जारी इजाफे के बाद बुधवार को कमी की गई थी। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 60 पैसे घटकर 77.83 रुपये होना बताया गया था, जिसके बाद दोपहर को 78.42 पहुंच गया, जोकि मंगलवार की कीमतों से एक पैसा सस्ता है। वहीं, डीजल दिल्ली में 56 पैसे सस्ता होकर 68.75 प्रति लीटर बताया गया, जबकि दोपहर तक 69.30 पैसे हो गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियल ऑयल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि (कीमत में) कटौती एक पैसा की गई है, लेकिन लिपकीय त्रुटि की वजह से 25 मई की कीमतों को बुधवार की कीमत के तौर पर जारी कर दिया गया था। वही, पिछले 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.8 रुपये और डीजल में 3.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।