Petrol-Diesel की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं, लेकिन CNG-PNG के दामों में हुई अब बढ़ोतरी

By विनीत कुमार | Updated: March 24, 2022 07:59 IST2022-03-24T07:05:13+5:302022-03-24T07:59:54+5:30

दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की वृद्धि की है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी आज से लागू हो रही है।

Petrol-Diesel today price no change but rate of CNG-PNG has increased | Petrol-Diesel की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं, लेकिन CNG-PNG के दामों में हुई अब बढ़ोतरी

CNG-PNG के दामों में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

Highlights सीएनजी-पीएनजी के दाम में आज वृद्धि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।नसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की वृद्धि की है, सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि।इससे पहले लगतार दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल सहित रसोई एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद आज सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। राहत की बात ये है कि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इससे पहले लगतार दो दिन इसमें 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी। वहीं, मंगलवार को एलपीसी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

महंगाई की मार! CNG-PNG के दाम बढ़ाए गए

पाइप्ड नैचुरल गैस यानी पीएनजी (PNG) आज से और महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की वृद्धि की है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी आज से लागू हो रही है। ऐसे में अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में भी पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम अब चुकाने होंगे।

इसके अलावा सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि भी आज सुबह 6 बजे से लागू है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। 

बता दें कि विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन तक इंतजार किया।  भारत अपनी 85 प्रतिशत पेट्रोलियम जरूरतों को आयात के जरिये पूरा करता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में पिछले महीने से ही खासा उछाल देखा जा रहा है।

कोटक इंस्टिट्यूशन इक्विटीज ने एक नोट में कहा है कि कच्चे तेल के दाम 100-120 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहने पर पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल में प्रति लीटर 13.1-24.9 रुपये की बढ़ोतरी करने की जरूरत होगी जबकि पेट्रोल के मामले में यह वृद्धि 10.6-22.3 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Petrol-Diesel today price no change but rate of CNG-PNG has increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे