आज पेट्रोल 10 पैसा सस्ता, डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 3, 2018 08:59 AM2018-06-03T08:59:59+5:302018-06-03T09:51:14+5:30

Petrol Diesel Price Update: इससे पहले 14 से 28 मई के बीच पेट्रोल करीब 4 रुपए और डीजल 3.62 रुपए तक महंगा हुआ था।

Petrol diesel prices today, petrol price cuts 10 paisa today | आज पेट्रोल 10 पैसा सस्ता, डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं

Petrol Diesel Price Update 03-June| Petrol Diesel Price update today| Petrol Diesel Price in Your City

नई दिल्ली, 3 जूनः  पेट्रोल-डीजल की कीमतें सरकार के लिए नासूर बनी हुई हैं। रविवार को पेट्रोल 10 पैसे तक सस्ता हो गया है। लेकिन इसे नाकाफी बताया जा रहा है। इसके खिलाफ विपक्ष देशभर में छिटफुट प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि बीते 5 दिन में पेट्रोल 34 पैसे तक सस्ता हुआ है। लेकिन डीजल की कीमतों में बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुए हैं। भारत के चार महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 85.92 और डीजल 73.58 रुपए लीटर मिल रहे हैं।

शहररविवार को पेट्रोल2 जून के रेट
दिल्ली78.11 रुपए78.20 रुपए
कोलकाता80.75 रुपए80.84 रुपए
मुंबई85.92 रुपए86.01 रुपए
चेन्नई81.09 रुपए81.19 रुपए

 

इससे पहले 14 से 28 मई के बीच पेट्रोल करीब 4 रुपए और डीजल 3.62 रुपए तक महंगा हुआ था।

केरल में पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपये लीटर घटे

केरल में पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम एक रुपये प्रति लीटर घट गए हैं। राज्य सरकार ने ईंधन पर उपकर घटाया है जिससे पेट्रोल , डीजल कीमतों में यह कमी आई है। 

आज से केरल में पेट्रोल 81.40 रुपये और डीजल 74.05 रुपये लीटर बिक रहा है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर बिक्रीकर में एक रुपये लीटर की कटौती का फैसला किया गया था। 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि आम जनता को कुछ राहत देने के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल , डीजल के दाम घटाने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य सरकार पर सालाना 509 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। 

(भाषा के इनुपट से)

English summary :
Petrol Diesel Price Update Today: In the last 5 days, petrol has been cheaper up to 34 paise. But diesel prices have not changed at all. In the four metropolitan cities of India, petrol is getting the most expensive of 85.92 liters and diesel is 73.58 liters.


Web Title: Petrol diesel prices today, petrol price cuts 10 paisa today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे