Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दाम में गिरावट, डीजल की कीमत स्थिर, जानें दिल्ली सहित अपने शहर में आज का रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2019 07:41 IST2019-08-04T07:41:44+5:302019-08-04T07:41:44+5:30
Petrol and Diesel Prices Today: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। जानें 3 अगस्त को अपने शहर में ईंधन की कीमत...

प्रतीकात्मक फोटो
पेट्रोलडीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती रहती हैं। जब इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ती है तो भारत में इनका दाम बढ़ता है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करती हैं क्योंकि देश में तेल की खपत का काफी बड़ा हिस्सा आयात होता है।
आज 4 अगस्त को पेट्रोल के दाम में गिरावट देखने को मिला है जबकि डीजल का दाम स्थिर है। पहले जान लीजिए चार बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
पेट्रोल/लीटर
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत घटकर 75.44 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 72.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में कीमत 75.30 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 78.27 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल/लीटर
डीजल की बात करें तो चेन्नई में डीजल 69.71 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 66.00 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 69.17 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत-
आगरा में 71.81 रुपये प्रति लीटर, अहमदाबाद में 70.05 रुपये प्रति लीटर, इलाहाबाद में 72.07 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 77.79 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में डीजल की कीमत-
आगरा में डीजल की कीमत 64.89 रुपये प्रति लीटर है, अहमदाबाद में 69.04 रुपये प्रति लीटर, इलाहाबाद में 65.19 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 69.33 रुपये प्रति लीटर है।